top of page

COLLEGE PRAYER

तू ही राम है, तू रहीम है,

तू करीम, कृष्ण, खुदा हुआ,

तू ही वाहे गुरु, तू ईशू मसीह,

हर नाम में, तू समा रहा ।

तू ही राम है, तू रहीम है,…….

तेरी जात पाक कुरान में,

तेरा दर्श वेद पुराण में ,

गुरु ग्रन्थ जी के बखान में,

तू प्रकाश अपना दिखा रहा ।

तू ही राम है, तू रहीम है,…….

 

 

अरदास है, कहीं कीर्तन,

कहीं राम धुन, कहीं आव्हन,

विधि भेद का है ये सब रचन,

तेरा भक्त तुझको बुला रहा ।

तू ही राम है, तू रहीम है,…….

 

 

 

तू ही ध्यम में ,तू ही ज्ञान में 

तू ही प्राणियों के प्राण में 

कहीं आंसू में बहा तू ही 

कहीं फूल बनके खिला हुआ। ।

तू ही राम है तू रहीम है ,…….

 

 

विधि वेष जात के भेद से 

हमें मुक्त कर दो परम पिता ,

तुझे देख पाये सभी में हम 

तुझे ध्या सके हम सभी जगह। ।

तू ही राम है तू रहीम है ,…….  

 

 

तेरे गुण नहीं हम गा  सके 

तुझे कैसे मन में ध्या सके,

है दुआ यही तुझे पा सके

तेरे दर पे सर ये झुका हुआ। ।

 

 

तू ही राम है तू रहीम है ,

तू करीम, कृष्ण, खुदा हुआ,

तू ही वाहे गुरु, तू ईशू मसीह,

हर नाम में, तू समा रहा ।

तू ही राम है तू रहीम है …….

CONTACT

US

Tel. +91- 91623-09100

      +91-77590-10292

      +91-97085-71920

McCluskieganj Inter College
Hesalong, Mccluskieganj, Ranchi-829208

  • Facebook
  • Twitter
  • YouTube
  • Instagram

VISIT

US

Monday - Friday 08:00 AM- 01:30 PM

Saturday 08:00 AM- 12:30 PM

Sunday - Closed 

 

TELL

US

Thanks for submitting!

© 2020 by Copyright JSSUS. Proudly created with Anand Kumar

bottom of page